चीन का प्लान 2013: लड़ो और युद्ध जीतो--China`s plan for 2013 - Fight and win a war

चीन का प्लान 2013: लड़ो और युद्ध जीतो

चीन का प्लान 2013: लड़ो और युद्ध जीतोज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पड़ोसी देशों के साथ तनाव के बीच सूत्रों ने दावा किया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ऑफ चाइना ने अपने सैनिकों से कहा, 2013 में युद्ध की संभावना को देखते हुए तैयार हो जाओ।

चीनी अखबार दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डेली के हवाले से लिखा कि पीपुल्स आर्मड फोर्स 2013 में युद्ध की संभावनाओं को देखते हुए अपने सभी सैनिकों से लड़ने की क्षमता और युद्ध जीतने की योग्यता को बढ़ाने के लिए कहा है। युद्ध के लिए जमकर तैयारी करो, कठिन परिश्रम करो।

पूर्वी चीन सागर में द्वीप को लेकर चीन और जापान के बीच तनाव के चलते पीएलए विभाग ने सैनिकों की ट्रेनिंग का ब्लूप्रिंट जारी किया है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का कारण एक छोटा सा द्वीप सेनकाकुस है जो जापान के अधीन है पर चीन ने भी इस पर दावा किया है।

दक्षिण चीन मार्निंग पोस्ट के अनुसार, इस साल के स्टेटमेंट में कहा गया है कि युद्ध लड़ो। इसका 10 गुणा अधिक बार जिक्र किया गया है। ऐसा पिछले साल के निर्देश में जिक्र नहीं किया गया था।

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 17:56

comments powered by Disqus