Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 11:39
वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में काफी आगे चल रहे मिट रोमनी ने चीन की एक बच्चा नीति को ‘बर्बर’ करार देते हुए बीजिंग की इस नीति को समर्थन देने वाले संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष को अमेरिकी सहायता बंद करने की प्रतिबद्धता जताई है।
रोमनी ने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘मैं संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष को दी जानी वाली वित्तीय सहायता को बंद कर दूंगा जो चीन की बर्बर एक बच्चा नीति को समर्थन देता है।’ रोमनी ने इस बात पर जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल जीवन समर्थक होगा । उन्होंने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि प्लांड पैरेंटहूड जैसे संगठनों को और ज्यादा संघीय सहायता नहीं दी जाए।
रोमनी ने कहा, ‘मैं ओबामा के उन प्रत्येक नियमों को पलट दूंगा जो हमारी धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करता है और इस देश में निर्दोषों के जीवन को खतरों में डालता है ।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 17:09