Last Updated: Friday, October 19, 2012, 18:51

बीजिंग : चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में ऐसा लग रहा है कि सत्ता परिवर्तन के दौरान पहली बार एक महिला पार्टी की नौ सदस्यीय स्थायी समिति में शामिल होगी। संभावना है कि एक दशक में एक बार होने वाले इस सत्ता परिवर्तन में पोलित ब्यूरो की सदस्य 67 वर्षीय लियू यांगदोंग समिति में चुनी जाएंगी।
नए नेताओं के चुनाव के लिए कांग्रेस की 10 दिवसीय बैठक यहां 8 नवंबर से शुरू होगी। इसमें राष्ट्रपति हू जिंताओ और प्रधानमंत्री बेन जियाबाओ के उत्तराधिकारियों का चुनाव होगा। चीन के 24 सदस्यीय पोलित ब्यूरो में लियू इकलौती महिला सदस्य हैं और कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनके शीर्ष नेताओं में चुने जाने की पूरी संभावना है। ऐसा होता है तो यह चीन के इतिहास में एक नया अध्याय होगा।
जिआंगसू में जन्मी लियू के पिता उप कृषिमंत्री रह चुके हैं। लियू के पति यांग युआनछिन एक प्रौद्योगिकी कंपनी के मालिक हैं। राष्ट्रपति जिंताओ की तरह लियू ने भी त्सिंगुआ विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की है और पार्टी की युवा शाखा में उनकी सहायक के तौर पर काम किया है। बाद में लियू ने चीन के रेनमिन विश्वविद्यालय से समाज-शास्त्र में स्नात्कोत्तर की पढ़ाई की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 18:51