चीन की परमाणु क्षमता 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य

चीन की परमाणु क्षमता 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य

बीजिंग : चीन इस साल अपनी स्थापित परमाणु बिजली उत्पादन क्षमता को 20 फीसदी तक बढ़ा लेने का लक्ष्य रखा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चीन की आर्थिक योजना निर्माता एजेंसी, नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन की राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास विषय पर एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2013 में कुल 3.24 गीगावाट परमाणु बिजली क्षमता की वृद्धि होगी। रिपोर्ट चालू सालाना संसदीय सत्र में पेश किया गया है।

चीन के गुआंगदोंग परमाणु विद्युत समूह के अध्यक्ष हे यू ने कहा कि स्थापना की योजना से पता चलता है कि चीन सुरक्षित और समर्थ तरीके से परमाणु बिजली के विकास के लिए काफी कोशिश कर रहा है। अक्टूबर 2012 में सरकार द्वारा जारी एक श्वेत पत्र के मुताबिक चीन में 15 परमाणु बिजली संयंत्र चालू थे, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 12.54 गीगावाट थी। उन्होंने कहा कि अभी 30 अन्य इकाइयां निर्माणधीन हैं, जो स्थापित क्षमता में 32.81 गीगावाट जोड़ेंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 16:02

comments powered by Disqus