Last Updated: Friday, November 4, 2011, 05:46
बीजिंग: चीन की बैलिस्टिक मिसाइलों से अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में चिंता है।
चीन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम चार मिसाइलें तैनात करने जा रहा है। इनमें से एक मिसाइल पनडुब्बी से छोड़ी जा सकती है। चीन के इस कदम से पड़ोसी देशों सहित अमरीका भी चिंतित है। फेडरेशन ऑफ अमरीकन साइंटिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पास 240 परमाणु हथियार है।
चीन अपने परमाणु हथियारों और मिसाइलों में इजाफा कर रहा है। वैज्ञानिक हैंस क्रिस्टेंसन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पास 240 परमाणु हथियार हैं। इस रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि चीन अमेरिका को निशाना बनाने के लिए अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों को परमाणु क्षमताओं से लैस कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक चीन अब सात हजार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली डीएफ-31 मिसाइल उपयोग में लाने जा रहा है। इस मिसाइल के टारगेट में भारत और रूस है। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक किंघई प्रांत के डेलिंघा में चीन अपने हथियारों को उन्नत कर रहा है, यह जगह देश की राजधानी दिल्ली से 2000 किलोमीटर दूर है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत और रूस को निशाना बनाने के लिए चीन अब 7200 किलोमीटर तक मार करने वाली डीएफ- 31 मिसाइलें तैनात कर रहा है। इससे पहले चीन ने डीएफ-4 मिसाइलें तैनात कर रखी थीं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 23:59