चीन की संसद से बो शिलाई निष्कासित

चीन की संसद से बो शिलाई निष्कासित

चीन की संसद से बो शिलाई निष्कासितबीजिंग : विवादों में घिरे चीन के नेता बो शिलाई को संसद से निष्कासित कर दिया गया है। एक राजनीतिक घोटाले में उनकी पत्नी की संलिप्तता के बाद एक समय उभरते हुए महत्वपूर्ण नाम माने जा रहे चोंगकिंग के नेता को पिछले माह कम्यूनिस्ट पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

माओ की नीति के समर्थक माने जाने वाले बो पर सत्ता का दुरूपयोग, रिश्वतखोरी और पार्टी अनुशासन तोड़ने का आरोप है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक बो को औपचारिक तौर पर शीर्ष विधायिका से हटा दिया गया है। 11वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति ने शुक्रवार को बो शिलाई के हटाने की घोषणा की।

ब्रिटिश कारोबारी नील हेवुड की हत्या के जुर्म में उनकी पत्नी गू काईलाई को निलंबित मृत्युदंड की सजा सुनायी गयी थी। चीन में शीर्ष नेतृत्व में परिवर्तन से दो सप्ताह पहले यह घटना हुई है। आठ नवंबर को सांसदों की बैठक होने वाली है जिसमें नये शीर्ष नेताओं का चुनाव होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 10:18

comments powered by Disqus