Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 05:50
बीजिंग : उत्तर पूर्वी चीन के लायोनिंग प्रांत में एक इस्पात संयंत्र में विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गये हैं। तीन लोगों के लापता होने की भी खबर है।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की प्रांतीय समिति के प्रचार विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कल अनशान शहर के एक इस्पात संयंत्र में विस्फोट हुआ। लापता हो गये कर्मियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। हालांकि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 11:20