Last Updated: Friday, August 30, 2013, 13:11
बीजिंग : चीन के सुदूर झिनजियांग उग्यूर स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी उरूमकी में आज 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने बताया कि इसका केंद्र धरती से 12 किलोमीटर नीचे था। अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार काओ नामक एक पर्यटक ने कहा,‘‘मैं इंटरनेशनल ग्रांड बाजार में शॉल खरीद रहा था। मैंने देखा कि लोग बदहवास होकर भाग रहे हैं । मैं भी उनके पीछे भागा और भूकंप महसूस किया।’’ उसने बताया कि कुछ देर बार चीजें शांत हुई और लोग बाजार में लौटे। उरूमकी के तियानशान जिले के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 13:11