Last Updated: Friday, September 21, 2012, 22:35
बीजिंग : चीन के दक्षिणी भाग में स्थित एक डे-केयर सेन्टर में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से काट कर तीन बच्चों की हत्या कर दी और 13 को घायल कर दिया। गुआंग्सी झुआंग स्वायत क्षेत्र में पिंगनान काउंटी की सरकार के अनुसार, दोपहर में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने डे-केयर सेन्टर में प्रवेश कर कुल्हाड़ी से 16 बच्चों को काट दिया।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में तीन बच्चों की मौत हो गई है और 13 घायल हो गए हैं। संदिग्ध का उपनाम वु है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 22:35