चीन के तट पर पहुंचा तूफान 'निसात' - Zee News हिंदी

चीन के तट पर पहुंचा तूफान 'निसात'

बीजिंग : तूफान निसात चीन के हैनान प्रांत पहुंच गया जिससे वहां पर 42 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवाएं चलीं. इसके मद्देनजर करीब तीन लाख लोगों को हटा दिया गया था. तूफान दोपहर में वेंगशिंया उपनगर पहुंचा जिससे पूर्वी हैनान के इस शहर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई.

शहर के बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा राहत मुख्यालय के उप निदेशक फूतो ओशेंग ने बताया कि इस शहर के आपदा के खतरे वाले क्षेत्रों से 57738 लोगों को निकाला गया है. प्रांतीय मौसम ब्यूरो के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक 72 उपनगरों में 100 मिलीमीटर से अधिक वष्रा दर्ज की गई.

निसात तूफान से निपटने की तैयारी के तहत प्रांत की मछली पकड़ने वाली नावों को वापस बुलाने के साथ ही उड़ानों और नाव सेवाओं को स्थगित करने के अलावा स्कूलों को बंद कर दिया गया था. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 30, 2011, 00:41

comments powered by Disqus