Last Updated: Friday, May 3, 2013, 19:36

बीजिंग : भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 9 से 10 मई तक चीन की यात्रा पर आएंगे। वे चीन के विदेश मंत्री वांग यी के मेहमान होंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुंयिंग ने रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वांग यी खुर्शीद से बातचीत करेंगे और यात्रा के दौरान चीनी नेता भारतीय मंत्री से मुलाकात करेंगे।
हुआ ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों और साझी चिंता के अन्य मसलों पर गहराई से विचार-विमर्श करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रवक्ता ने हाल के वर्षों में भारत-चीन संबधों में हुई प्रगति की सराहना की, आपसी राजनीतिक विश्वास, व्यावहारिक एवं सार्थक सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मामलों में प्रभावी समन्वय में हुई वृद्धि को रेखांकित किया।
हुआ के मुताबिक, चीन और भारत सीमा मुद्दा समेत सभी मतभेदों को शांतिपूर्ण समझौतों के जरिए समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि मतभेदों का द्विपक्षीय रिश्तों पर असर टालना सुनिश्चित करने के लिए दोनों देश दोस्ताना सहयोग को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष संबंधित प्रक्रिया और माध्यम के जरिए सीमा क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के समाधान के लिए एक दूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं। हुआ ने कहा कि चीनी पक्ष सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा रखता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 19:36