Last Updated: Friday, September 7, 2012, 15:36
लंदन : चीन के एक किसान ने अपने पैतृक गांव में फलों के बगीचे में भगवान बुद्ध के आकार का 10,000 से ज्यादा नाशपाती उगाया है। ‘डेली मेल’ के मुताबिक, हाओ जियांगहांग ने इस मौसम में अपने बगीचे में अनोखे किस्म का नाशपाती उगाया और अब वह इसे यूरोप भेजना चाहते हैं।
हाओ ने नाशपाती को इस तरह का आकार देने के लिए छह साल तक कठिन मेहनत की। हरेक फल की उचित देखभाल की और उसको बड़े जतन से उस तरह का रूप दिया। उत्तरी चीन के हेबिया के हेक्सिया गांव में भले ही उन्हें एक के लिए केवल पांच पाउंड मिल रहे हो, लेकिन बाहर से काफी मांग आ रही है। वह अपने इस अनोखे आइडिया को ब्रिटेन और यूरोप भी भेजने की योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 15:36