चीन के भावी पीएम से मिले कृष्णा

चीन के भावी पीएम से मिले कृष्णा

चीन के भावी पीएम से मिले कृष्णा
बीजिंग : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को चीन के उपप्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात कर कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। ली अगले वर्ष प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ का स्थान लेने वाले हैं। कृष्णा और ली ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के दौरान ग्रेट हाल ऑफ द पीपुल में मुलाकात की।

कृष्णा से हाथ मिलाने के बाद ली ने कहा कि एससीओ के तहत, बल्कि द्विपक्षीय स्तर पर भी सहयोग बढ़ाने का यह एक अवसर है। कृष्णा ने ली के साथ बातचीत शुरू करने से पहले कहा कि चीन की यह मेरी दूसरी यात्रा है। जब चीनी राष्ट्रपति ब्रिक्स शिखर बैठक के लिए भारत आए थे, तो 2012 को भारत-चीन मित्रता का वर्ष घोषित किया गया था।
कृष्णा ने कहा कि मैं हर बार बीजिंग आकर जो प्रगति देखता हूं, उससे बहुत प्रभावित हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 17:21

comments powered by Disqus