चीन के साथ रचनात्मक संबंध चाहता है यूएस - Zee News हिंदी

चीन के साथ रचनात्मक संबंध चाहता है यूएस

वाशिंगटन : चीन के शांतिपूर्ण उदय को क्षेत्र और विश्व के विकास के लिए अच्छा बताते हुए पेंटागन ने कहा कि अमेरिका बीजिंग के साथ रचनात्मक संबंध चाहता है।


 

पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना के कैप्टन जॉन क्रिबी ने अमेरिका-चीन के बीच संबंधों से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘वह एक बड़ा देश है, एक आर्थिक शक्ति। चीन का शांतिपूर्ण उदय न केवल क्षेत्र के लिए अच्छा है, बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए बेहतर है। इस देश के साथ हम अच्छे, रचनात्मक संबंध चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन के साथ बेहतर और रचनात्मक सैन्य संबंधों के विकास के पुरजोर प्रयास कर रहा है और ‘ये सही दिशा में जा रहे हैं।’’ चीन के राष्ट्रपति द्वारा अपनी नौसेना से शक्तिशाली बनने का आह्वान किए जाने संबंधी बयान के बारे में क्रिबी ने कहा, ‘समुद्र के लिए नौसेना के एकदम सही होने की चाह के लिए हमें उनसे ईष्या नहीं करनी चाहिए।’’ चीन के उप राष्ट्रपति अगले साल अमेरिका का दौरा करेंगे।

 

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका और चीन सैन्य संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क माध्यमों को मजबूत करने पर सहमत हुए थे ।यह फैसला अंडर सेक्रेट्री ऑफ डिफेंस फॉर पॉलिसी मिशेल फ्लार्नोय और डिप्टी चीफ ऑफ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी जनरल स्टाफ डिपार्टमेंट जनरल मा शिओतिआन की सह अध्यक्षता में 12 वीं अमेरिका-चीन सलाहकार वार्ता में लिया गया। यह वार्ता बीजिंग में सात दिसंबर को संपन्न हुई।

 

पेंटागन ने एक बयान में कहा कि रक्षा सलाहकार वार्ता अमेरिका-चीन सैन्य संबंधों का ढांचा बनाने, आपसी हितों को मूर्त रूप देने और अमेरिका जिन क्षेत्रों में मदद कर सकता है उन्हें विस्तार देने तथा कई क्षेत्रों में आपसी उम्मीदों के बारे में बातचीत में मददगार साबित हुई है। पेंटागन ने कहा, ‘यह बातचीत दो रक्षा संस्थानों के बीच उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता का प्रतिनिधित्व करती है और अमेरिका चीन सैन्य रिश्तों के लिए एक ढांचा बनाने में मददगार है।’

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 9, 2011, 12:48

comments powered by Disqus