Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 17:15

बीजिंग : चीन ने जापान की ओर से अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा करने के मकसद से निर्मित उसके हल्के विमानवाहक पोत को लेकर चिंता जताई है।
चीन की सरकारी मीडिया ने जानकारों के हवाले से कहा है कि जापानी पोत में बीजिंग के नवनिर्मित विमान वाहक पोत लियाओनिंग को निशाना बनाने की क्षमता है।
बीजिंग ने जापान से कहा है कि वह शांतिपूर्ण विकास की अपनी नीति का पालन करे। उसने तोक्यो को सैन्य विस्तार के प्रति आगाह किया है।
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार चीनी रक्षा मंत्रालय का कहना है, ‘हम जापान के सैन्य उपकरणों के निरंतर विस्तार को लेकर चिंतित है। जापान के एशियाई पड़ोसियों तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस नए चलन के प्रति सजग रहने की जरूरत है।’
मंत्रालय ने कहा, ‘जापान को इतिहास से सबक लेते हुए आत्मरक्षा की नीति का अनुसरण करने की साथ ही शांतिपूर्ण विकास के मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता का ही पालन करना चाहिए।’ जापान ने कल योकोहामा में अपनी नयी पीढ़ी की हल्के विमानवाहक पोत का अनावरण किया। यह अनावरण हिरोशिमा में परमाणु हमले की 68वीं बरसी के मौके पर किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 17:15