Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 12:24
बीजिंग : चीन के सिचुआन प्रांत में एक कोयले की खान में विस्फोट होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। विस्फोट शुक्रवार को यिबिन शहर के ‘दिआउयूताइ कोयला खान’ में हुआ।
सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि 11 खननकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने प्रांत के कार्य संरक्षा प्रशासन के हवाले से लिखा है कि घायल आठ लोगों का इलाज चल रहा है। उनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद एक व्यक्ति अभी लापता है और बचाव कार्य जारी है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 17:54