Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 20:01
बीजिंग : चीन में शुक्रवार को मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति चाकू लेकर प्राथमिक विद्यालय में घुस गया और वहां उसने सभी पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना में स्कूल के पास रहने वाली 85 वर्षीय महिला सहित 22 बच्चे घायल हो गए।
मध्य चीन के हेनान प्रांत में चाकू थामे मिन यिंगजुन (36) एक प्राथमिक विद्यालय के दरवाजे पर पहुंच गया।
हमले में घायल महिला और ज्यादातर बच्चों को सिर में चोट आई है।
काउंटी के पीपुल्स अस्पताल के मुताबिक कुछ घायल सदमे में हैं। ज्यादातर घायलों को इसी अस्पताल में लाया गया है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, सभी घायलों को पास के तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
शिनयांग शहर के गुआनशान काउंटी के वेन्शु टाउनशिप में चेंगपेंग गांव के प्राथमिक विद्यालय में आज सुबह मिन ने बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया ।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि उसने मिन को हिरासत में ले लिया है। वह मानसिक रूप से बीमार लगता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 20:01