Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 15:50

बीजिंग : चीन के नए नेता शी जिनपिंग ने गुरुवार को सुधार प्रक्रिया आगे बढ़ाने तथा अर्थव्यवस्था को उदार बनाने का वादा किया। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की 18वीं केंद्रीय समिति का महासचिव चुने जाने के बाद गुरुवार को ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में संवाददाताओं से शी ने कहा कि हम सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा बाजार खोलने के लिए पूरी पार्टी तथा चीन के सभी समुदाय के लोगों प्रेरित करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शी ने कहा कि हमने पार्टी की ओर से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ली है। हमारी पार्टी लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और हमें इस पर गर्व है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के नवनिर्वाचित महासचिव शी जिनपिंग ने गुरुवार को चीन में भ्रष्टाचार तथा लीलफीताशाही खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने माना कि पार्टी में दबाव सम्बंधी कई समस्याएं हैं।
सीपीसी की 18वीं केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ झी ने ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में संवाददाताओं से कहा कि नई परिस्थितियों के तहत हमारी पार्टी कई कठिन चुनौतियों का सामना कर रही है। पार्टी के भीतर कुछ दबाव सम्बंधी समस्याएं भी हैं, जिनका समाधान किए जाने की जरूरत है। भ्रष्टाचार, लोगों से अलग-थलग रहना, औपचारिकताएं तथा पार्टी के कुछ पदाधिकारियों का लालफीताशाही वाला रवैया इनमें प्रमुख हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शी ने कहा कि हमें इन समस्याओं के समाधान के लिए कोशिशें करनी चाहिए। पूरी पार्टी को चौकस रहना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 15:50