चीन : तीन बस दुर्घटनाओं में 23 की मौत, 87 घायल - Zee News हिंदी

चीन : तीन बस दुर्घटनाओं में 23 की मौत, 87 घायल

बीजिंग : चीन में तीन बस दुर्घटनाओं में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 87 लोग घायल हैं या फिर लापता।

 

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में 19 लोगों को लेकर जा रही एक बस के काम्दो की जाकू नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और पांच लापता है। यह घटना मंगलवार की है लेकिन इसके बारे में सूचना गुरूवार को मिली। बचावकर्मी लापता लोगों की खोज कर रहे हैं।

 

 

मृतकों में छह लोग काम्दो के तथा अन्य पड़ोसी प्रांत किनघई के रहने वाले हैं। वाहन को जांच के लिए नदी से बाहर निकाला जा रहा है। एक अन्य घटना में 33 कपास किसानों को लेकर जा रही कोच के ट्रक से टकराने के कारण नौ  लोगों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना शनिवार सुबह चीन के जिनजियांग यूगुर स्वायत्त क्षेत्र में हुई। यातायात पुलिस का कहना है कि भारी हिमपात और कोहरे के कारण दृश्यता घट कर 100 मीटर से भी कम रह गई है। तीसरी घटना में जिलिन प्रांत में एक बस के अज्ञात वाहन से टकराने के कारण दो पर्यटकों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए।

 

 

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है जिन्हें हारबीन में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 20:58

comments powered by Disqus