Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 21:13
बीजिंग : चीन में दुर्गम और बहुत कम तापमान वाले क्षेत्रों से गुजरने वाली दुनिया की सबसे लंबी हाईस्पीड रेल लाइन पर अगले महीने से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है।
यह हाईस्पीड रेल लाइन चीन के पूर्वोत्तर शहर हार्बिन और बंदरगाह शहर दालीयान को जोड़ता है। इस पर अगले महीने से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा और ट्रेनों की गति करीब 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि 921 किलोमीटर रेल लाइन दुनिया की तेज गति वाली पहली सर्वाधिक लंबी लाइन है।
मंत्रालय के मुताबिक इस रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचाल शुरू हो जाने से दोनों शहरों के बीच सफर का वक्त नौ घंटों से कम होकर करीब चार घंटा हो जाएगा। इस मार्ग पर 23 स्थानों पर ट्रेन रूकेगी।
सर्दियों के मौसम में ट्रेनों की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जबकि गर्मियों के मौसम में 300 किलोमीटर प्रति घंटा की गति होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 21:13