चीन ने किया मिसाइल व हथियारों का परीक्षण

चीन ने किया मिसाइल व हथियारों का परीक्षण

बीजिंग : चीन ने 14,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल के परीक्षण का एलान करने के दो दिन बाद आज कहा कि हाल ही में कई दूसरे हथियारों का परीक्षण किया गया, हालांकि इनका निशाना कोई विशेष देश नहीं है।

चीन के आधिकारिक मीडिया ने कहा, ‘चीन के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने मिसाइल का परीक्षण राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में ही किया था।’ चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग यानशेंग ने कहा, ‘हमने हाल ही में अपने सीमा क्षेत्र में कुछ सामान्य हथियारों के परीक्षण किए हैं।’

गेंग ने कहा कि पीएलए ने राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में मिसाइल का परीक्षण किया है, लेकिन कोई देश निशाने पर नहीं हैं। उन्होंने उन खबरों को तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया कि डीएफ- 42 आईसीबीएम मिसाइल की जद में अमेरिका के कई क्षेत्र होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 20:37

comments powered by Disqus