Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 09:24

बीजिंग : सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के मामले में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाने के खिलाफ आगाह करते हुए चीन ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। चीन का कहना है कि वैश्विक समुदाय को संयुक्त राष्ट्र के जांच दल की जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहिए।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कल सभी पक्षों से सीरिया में जारी संकट पर शांति और संयम बरतने का आग्रह किया। वांग ने कहा, ‘चीन, सीरिया की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है।’ उन्होंने यह भी कहा कि चीन सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का दृढ़तापूर्वक विरोध करता है और संयुक्त राष्ट्र की स्वतंत्र, तथ्यपरक, निष्पक्ष एवं पेशेवर जांच का समर्थन करता है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, वांग ने कहा कि कोई भी सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात सोचकर जांच का नतीजा पहले से ही न निकाल ले और न ही कोई इसमें हस्तक्षेप करे। पिछले सप्ताह सीरिया के पूर्वी घोउटा में कथित रासायनिक हथियार हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे। इसके बाद से अमेरिका और उसके सहयोगी देश सीरिया पर हमला करने का विचार कर रहे हैं। सीरिया सरकार और विपक्षी समूह रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं को सीरिया ने इस घटना की जांच के लिए अनुमति दे दी है। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया मुद्दे का समाधान राजनीतिक वार्ता से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि सैन्य हस्तक्षेप मध्यपूर्व में स्थिति को और बिगाड़ देगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 09:24