Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 11:30
बीजिंग : चीन की पहली मशीन ने दक्षिण चीन सागर में बुधवार को खुदाई का काम शुरू कर दिया। इसे चीन के तेल उद्योग का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
समाचार पत्र 'चाइना डेली' में प्रकाशित एक रिपोर्ट में चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉर्प के हवाले से कहा है कि छठी पीढ़ी की अर्धपनडुब्बी सीएनओओसी 981 ने हांगकांग से 320 किलोमीटर दक्षिण पूर्व एक समुद्र क्षेत्र में 1,500 मीटर गहरे जल में खुदाई का काम शुरू कर दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 17:00