Last Updated: Monday, March 11, 2013, 20:44
बीजिंग : चीन ने पहली बार ‘एशियाई मामलों’ को लेकर एक विशेष दूत नियुक्त किया है जो मुख्य रूप से म्यांमार के साथ संबंधों पर ध्यान केंद्रित करेगा। हाल के वर्षों में म्यांमार ने भारत और पश्चिमी देशों की ओर हाथ बढ़ाया है।
चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सरकार ने हाल ही में वांग यिंगफान को विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों का पहला विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया।’’
उन्होंने कहा कि वांग प्रमुख जिम्मेदारी चीन और म्यामां के बीच के मुद्दों को देखने की होगी। चीन ने कुछ देशों अथवा क्षेत्रों पर केंद्रित करके बहुत कम राजनयिकों की नियुक्ति कर रखी है। वांग पहले विदेश उप मंत्री भी रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 20:44