Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 03:16
काठमांडो : अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने नेपाल के लिए उसकी बुनियादी ढांचा और सुरक्षा तंत्र की मजबूती के वास्ते 13.5 करोड़ डालर की सहायता की घोषणा की।
अपने नेपाली समकक्ष बाबूराम भट्टराई, नेपाली राष्ट्रपति रामबरन यादव, माओवादी प्रमुख प्रचंड तथा अन्य दलों के नेताओं के साथ लंबी बातचीत के बाद वेन ने आठ समझौते किए। इस पूरे घटनाक्रम से मीडिया को दूर ही रखा गया।
वेन की यह यात्रा गोपनीयता और कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। राजधानी और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए थे। वेन के खिलाफ प्रदर्शन से रोकने के लिए पहले ही बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थियों को बड़ी संख्या में हिरासत में ले लिया गया था।
उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस यात्रा ने दोनों पड़ोसी देशों के दोस्ताना संबंधों के विकास में मील का पत्थर साबित किया है।’ उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 08:47