चीन ने नौसैन्य अभ्यास की घोषणा की - Zee News हिंदी

चीन ने नौसैन्य अभ्यास की घोषणा की

 

बीजिंग : दक्षिण चीन सागर में गहराते विवाद के बीच आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए चीन ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में नौसेना के युद्धाभ्यास की बुद्धवार को घोषणा की। चीन के रक्षा मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना नवंबर के आखिर में पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में नियमित प्रशिक्षण करेगी।

 

हालांकि बयान में कहा गया है कि यह वाषिर्क नियमित प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप है और उसकी दिशा किसी भी देश या लक्ष्य की ओर नहीं है। शिन्हुआ संवाद समिति ने बयान के हवाले से कहा है कि संबंधित समुद्री क्षेत्र में मुक्त नौवहन समेत चीन के वैध अधिकारों में रूकावट नहीं खड़ी की जानी चाहिए।

 

जहां चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है वहीं वियतनाम, फिलीपिंस, ब्रूनेई और मलेशिया उसके दावे का विरोध करते हैं। इस सागर को पश्चिमी प्रशांत का हिस्सा माना जाता है। हाल ही में संपन्न आसियन और पूर्व एशियाई सम्मेलनों में दक्षिण चीन सागर विवाद उठा था और चीन ने कहा था कि संबंधित पक्षों को द्विपक्षीय ढंग से इसका हल ढूढ़ना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 22:23

comments powered by Disqus