Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 16:10
बीजिंग : चीन ने सबसे बड़ा प्रणोदक टैंक बनाया है जिसका प्रयोग देश में अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष यान लांग मार्क-5 में हाइड्रोजन ईंधन के भंडारण के लिए किया जाएगा।
आधिकारिक मीडिया ने टैंक बनाने वाले चाइना एकेडमी ऑफ लांच व्हिकल टेक्नॉलाजी के हवाले से कहा कि स्वदेशी तकनीक से बनाया गया यह रॉकेट टैंक पांच मीटर चौड़ा और करीब 20 मीटर लंबा है। इसमें निचले हिस्सों के साथ ही आठ ट्यूबलर हिस्से हैं जिन्हें आपस में जोड़ दिया गया है। उसने कहा कि अकादमी ने इतने बड़े टैंक को आपस में जोड़कर एक बड़ी प्रौद्योगिकी सफलता हासिल की है। उसने कहा कि प्रणोदक टैंक का विकास और उसका निर्माण रॉकेट निर्माण का सबसे कठिन कार्य होता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 21:40