Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 22:10
बीजिंग : चीन ने एक एयरशो में पेश किए जाने के पूर्व अपने नए युद्धक हेलीकाप्टर की तस्वीरें प्रकाशित की हैं।
आधिकारिक मीडिया ने डब्ल्यूजेड-10 युद्धक हेलीकाप्टर की तस्वीरें यहां प्रकाशित की हैं। चीन के गुआनदांग प्रांत में आयोतित एयर शो में इस युद्धक हेलीकाप्टर को पेश किया जाना है।
अमेरिका और यूरोपीय संघ की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तक पहुंच नहीं होने की शिकायत करने वाला चीन बड़े स्तर पर सैन्य साजोसामान विकसित कर रहा है।
चीन ने हाल ही में अपने पहले विमानवाहक पोत को बेड़े में शामिल किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 22:10