चीन ने शुरू की द. चीन सागर की मैपिंग - Zee News हिंदी

चीन ने शुरू की द. चीन सागर की मैपिंग



बीजिंग: चीन ने मंगलवार को कहा कि तेल एवं गैस के उत्खनन में तेजी लाने तथा क्षेत्रीय दावा मजूबत करने के लिए उसने दक्षिण चीन सागर (एससीएस) का नक्शा बनाने का काम शुरू कर दिया है। सरकारी ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन ने अपना क्षेत्रीय दावा मजबूत करने के लिये दक्षिण चीन सागर में उत्खनन कार्य तेज कर दिया है। इससे पहले उसने ऐलान किया था कि क्षेत्र के भौगोलिक सर्वेक्षण का काम चल रहा है।

 

चीन की सामाजिक विज्ञान अकादमी में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान के निदेशक झांग युनलिंग के अनुसार  नक्शा बनाकर देश दक्षिण चीन सागर में अपना क्षेत्रीय दावा मजबूत कर सकता है और उसके बाद नानशा द्वीपसमूहों में संसाधनों के दोहन जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 19:04

comments powered by Disqus