Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 13:55

बीजिंग : चीन ने अपने सबसे बड़े स्वदेशी परिवहन विमान की परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार विमान ‘युन-20’ अथवा ‘ट्रांसपोर्ट-20’ में 66 टन वजन का समान ले जाया जा सकता है और यह लंबी दूरी तक की परिवहन सेवाएं मुहैया करा सकता है।
खबर में कहा गया है कि परीक्षण उड़ान सफल रही है। इससे चीन की आर्थिक और राष्ट्रीय रक्षा शक्ति को बढ़ावा मिल सकता है। खबर के अनुसार अभी इस विमान के और परीक्षण किए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 13:55