चीन ने हाईस्पीड ट्रेन का किया सफल परीक्षण--high speed train

चीन ने हाईस्पीड ट्रेन का किया सफल परीक्षण

बीजिंग : चीन ने बीजिंग तथा गुआंगझाउ के बीच सबसे लंबी दूरी की उच्च गति वाली रेलगाड़ी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। 2,298 किलोमीटर लंबी लाइन की शुरूआत 26 दिसंबर से होने वाली है। रेल 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी और बीजिंग तथा झेनझाउ के बीच 693 किलोमीटर की दूरी केवल ढाई घंटे में पूरी की।

ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल मंत्रालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मामलों के निदेशक झोउ ली ने संवाददाताओं से कहा कि वह रेलवे की प्रौद्योगिकी को लेकर आश्वस्त हैं।

झोउ ने कहा, ‘‘हम उपकरणों पर नजर रखेंगे और किसी भी प्रकार के जोखिम के बारे में तत्काल सूचना देंगे।’’ पूर्व की घोषणा के अनुसार बीजिंग-गुआंगझाउ के बीच उच्च गति वाली ट्रेन की शुरूआत 26 दिसंबर को होगी और इससे यात्रा समय घटकर करीब 8 घंटे पर आ जाएगी। फिलहाल इसमें 20 घंटे का समय लगता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 19:39

comments powered by Disqus