Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 14:32
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा सहयोग को किसी देश के लिए खतरे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष की ओर से यह बयान भारत की ओर से यह कहे जाने के बाद आया है कि ‘नजदीकी सैन्य एवं सामरिक संबंधों’ का उसके सुरक्षा महौल पर प्रभाव पड़ता है।
झेलम में सैन्य अभ्यास का निरीक्षण करने के दौरान कयानी ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान के चीन के साथ सामरिक संबंध रहे हैं और संयुक्त सैन्य अभ्यास यूई-4 से ये संबंध और मजबूत होंगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन की सेना के बीच संबंध किसी विशेष देश के खिलाफ आक्रामकता पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग से क्षेत्रीय शांति को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवाद से मुकाबले के लिए चीन का सहयोग कर रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 20:02