Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 12:31
बीजिंग : चीनी अधिकारियों ने आज कहा कि यात्रियों से भरी बस में आग लगने की घटना की शुरूआती जांच से गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है और जांचकर्ताओं को इसमें छेड़छाड़ की आशंका है। इस अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है।
फुजियान प्रांत के शियामेन शहर में एक बीआरटी (बस रैपीड ट्रांजिट) बस में कल आग लग गई थी। देश में यह हाल ही में हुए सर्वाधिक भयावह सड़क हादसों में से एक है। हादसे में मरने वालों की संख्या 47 है और 34 लोग घायल हुए हैं। विशेषज्ञों की जांच से पता चला है कि बस में डीजल इंजन का उपयोग होता था लेकिन कल आग गैसोलीन की वजह से लगी।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने बताया शुरूआती जांच के आधार पर यह एक गंभीर आपराधिक मामला है और आगे की जांच जारी है। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गुओ शेंगकुन की अगुवाई में एक कार्यकारी दल आज शियामेन पहुंचा। मौके का जायजा लेने और अस्पताल में भर्ती घायलों की खरियत पूछने के बाद गुओ ने चिकित्सा कर्मियों से घायलों को बचाने और उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराने पर जोर दिया।
उन्होंने स्थानीय पुलिस विभाग से सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए सभी संभव, कारगर और त्वरित उपाय करने तथा सामाजिक स्थिरता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 12:31