Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 14:35
बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित नेता बो शिलाई के खिलाफ चल रही सुनवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही जिस दौरान अभियोजकों ने उनके खिलाफ रिश्वतखोरी, गबन तथा सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों को साबित करने के लिए और सबूत पेश किये।
पूर्वी शानदोंग प्रांत के जिनान शहर स्थित इंटरमीडिएट कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान दालियान म्युनिसिपल ब्यूरो ऑफ अर्बन एंड रूरल प्लानिंग एंड लैंड के तत्कालीन निदेशक वांग झेंगगैंग ने बो के खिलाफ अपनी गवाही जारी रखी। बो पूर्व में दालियान शहर का नेतृत्व कर चुके हैं। 64 वर्षीय बो को गत वर्ष चोंगक्विंग शहर के प्रमुख पद से हटा दिया गया था और उनके खिलाफ आरोप लगने के बाद उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया था।
अभियोजकों ने बो पर आरोप लगाया कि उन्होंने उद्योगपति तांगब शियाओलिन और शू मिंग से 40 लाख डालर रिश्वत ली और दालियान म्युनिसिपल शासन से सम्पत्ति बनायी। बो पर यह भी आरोप है कि उन्होंने ब्रिटिश उद्योगपति निल हेवुड की हत्या की हत्या के मामले में सत्ता का दुरपयोग किया। इस हत्या में बो की पत्नी गू कैलई एक आरोपी थी। वह फिलहाल जेल में हैं। उनकी मौत की सजा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बो ने दो दिन की सुनवायी के दौरान रिश्वत और सम्पत्ति अर्जित करने के आरोपों से इनकार किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 14:35