Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 12:56
बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के शहर चोंगकिंग में चीनी नेता बो शिलाई पर कार्रवाई के विरोध में जनप्रदर्शन जारी रहा। कल भी शिलाई के गढ़ रहे इस शहर में दस हजार लोग इकट्ठे हो गये और प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिये उन पर आंसू गैस के गोले दागे।
चीनी अधिकारियों का दावा है कि इन प्रदर्शनों का बो पर कार्रवाई से कुछ लेना देना नहीं है। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी कल रात सड़कों से वापस चले गये और यातायात पुन: शुरु हो गया।
सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ के अनुसार हालात सामान्य हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हल्की झड़पे हुईं, हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के अधिकारियों ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन लोगों के आर्थिक हितों को लेकर था और इसका वांग लिजुन या बो शिलाई के मसले से कुछ लेना देना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 18:26