Last Updated: Friday, November 11, 2011, 10:29
शंघाई : चीनी जोड़ों के बीच शुक्रवार के दिन विवाह करने की होड़ लग गयी क्योंकि 11.11.11 को शताब्दी की सबसे अच्छी तिथि माना जा रहा है।
चीन में 1990 के दशक से 11 नवंबर को अनौपचारिक रूप से सिंग्लस डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस तारीख में चूंकि इस तारीख में 1 संख्या की पुनरावृत्ति होती है लिहाजा इसे विवाह के लिए और अकेलेपन को छोड़ने के लिए अच्छा दिन माना जाता है।
लेकिन इस साल को विशेषतौर पर खास माना जा रहा है क्योंकि इस साल का अंत 11 संख्या से हो रहा है। शंघाई के विवाह पंजीकरण कार्यालय में आज सुबह ही 200 से अधिक जोड़े जमा हो गये थे। कुछ ने तो कार्यालय के बाहर पंक्ति तक लगा रखी थी ताकि इस विशिष्ट दिन विवाह करवाने वाले लोगों में उनकी संख्या शुरूआती जोड़ों में शामिल रहे।
नागरिक मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि अकेले शंघाई में ही 3300 से जोड़ों ने आज विवाह के लिए बुकिंग करवायी है। उन्होंने कहा कि अंतिम संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कुछ जोड़े बिना सूचना दिये ही पंजीकरण के लिए कार्यालय आ सकते हैं।
चीन के अन्य शहरों में भी शुक्रवार के दिन विवाह करने की होड़ लगने की सूचना मिली है। शिन्हुआ संवाद एजेंसी ने बताया कि पूर्वी शहर नानजियांग में शुक्रवार को 3000 जोड़ों के विवाह करने की योजना है। यह संख्या आम दिनों की तुलना में दस गुना अधिक है। 1300 से अधिक जोड़े पूर्वी हांगझोउ शहर में गठबंधन में बंधेंगे।
भले ही इस दिन को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं मिली है लेकिन वाणिज्यिक तौर पर इसका काफी फायदा उठाया जा रहा है।
लोकप्रिय ऑनलाईन शापिंग साइट टोबेको माल ने इस दिन के सम्मान में अपनी कीमतों में 50 प्रतिशत तक की कटौती की है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 15:59