Last Updated: Monday, October 24, 2011, 05:52
बीजिंग: चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत स्थित एक कोयले की खान में पानी भर जाने के चलते उसमें फंसे 13 खनिकों की मौत की पुष्टि हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जिक्शी शहर के स्थानीय निकाय निगरानी ब्यूरो के निदेशक फांग दांगचु ने बताया कि जिदोंग काउंटी स्थित जिंदी कोयला खान में 11 अक्तूबर को फंस गए 13 खनिकों के शव करीब दो हफ्ते बाद सोमवार को बरामद कर लिए गए।
बचाव कार्य समाप्त हो गया लेकिन जांच जारी है। गौरतलब है कि जिस वक्त यह दुर्घटना हुई थी, उस वक्त खान में 24 खनिक काम कर रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 11:22