Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 15:47
बीजिंग : कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रभावशाली नेता की बर्खास्तगी के बाद राजधानी में विद्रोह के प्रयास की अफवाहें फैलाने के बाद चीनी अधिकारियों ने 16 वेबसाइटों को बंद कर दिया है और इंटरनेट से जुड़े अपराधों के लिए 1065 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
देश की दो सबसे बड़ी माइक्रोब्लागिंग वेबसाइटों को भी दंडित किया गया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि 1,065 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और 2,08,000 ऑनलाइन ‘हानिकारक’ संदेशों को मध्य फरवरी के बाद से सघन राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के तहत मिटाया गया है। कार्रवाई में पिछले हफ्ते की तख्तापलट की अफवाहों को लेकर की गई कार्रवाई शामिल है जो इंटरनेट पर फटाफट फैल गई थी।
इससे पहले शिन्हुआ ने बताया था कि अधिकारियों ने ऑनलाइन अफवाह फैलाने के लिए 16 वेबसाइटों को बंद कर दिया है और छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 23:50