चीन में 2 खनिकों को निकाला गया,14 अभी फंसे

चीन में 2 खनिकों को निकाला गया,14 अभी फंसे

बीजिंग : पूर्वोत्तर चीन के हेलुंगजांग प्रांत स्थित कोयले की खदान में फंसे दो खनिकों को रविवार को बचावकर्मियों ने जिंदा बाहर निकाल लिया जबकि 14 अन्य उस खदान में ही फंसे हुए हैं जहां पानी भर गया है।

संवाद समिति शिन्हुआ ने शहर के जनसम्पर्क विभाग ने दो खनिकों को आज बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया।

कितैही शहर स्थित फुरुशियांग कोयला खदान में दुर्घटना कल पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुई जब 22 खनिक उसमें कार्य कर रहे थे। छह खनिक वहां से निकल आए।

बचावकर्मियों ने कहा कि वे पाइप बिछा रहे हैं और उपकरण लगा रहे हैं जिससे आज दोपहर से खदान से पानी बाहर निकाला जाना शुरू हो गया।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि जिस खदान में पानी भरा है वह फुरुइशियांग कोल कंपनी लिमिटेड की ओर से संचालित एक लाइसेंस प्राप्त खदान है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 15:53

comments powered by Disqus