चीन में 5 वर्ष का बालक ने उड़ाया विमान, बना सबसे कम उम्र का पायलट

चीन में 5 वर्ष का बालक ने उड़ाया विमान, बना सबसे कम उम्र का पायलट

बीजिंग : चीन में पांच वर्ष का एक बालक विमान उड़ाकर सबसे कम उम्र का पायलट होने का गौरव प्राप्त किया है। हे यिडे नाम के इस बालक का घरेलू नाम डुओडुओ है। उसने वीजिंग वन्य जीव पार्क के ऊपर 31 अगस्त को 35 मिनट तक विमान उड़ाया। चीन की मीडिया में मंगलवार को इस आशय की रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। जिस उड़ान क्लब में डुओडुओ विमान उड़ाना सीख रहा है उसके प्रभारी झांग योंगहुई ने कहा कि डुओडुओ ने 30 किलोमीटर तक विमान उड़ाया।

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, बच्चे के पिता हे लिएशेंग ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनका बेटा विमान उड़ाकर बहादुर बने और उसमें उत्सुकता और जानने इच्छा प्रबल हो। इस बच्चे ने 2012 में तब अचंभा पैदा किया था जब इंटरनेट पर बर्फ पर दौड़ते हुए उसका अर्धनग्न वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ था। उसके परिवार ने न्यूयार्क में शून्य से 13 डिग्री नीचे तापमान पर यह वीडियो तैयार किया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बच्चे ने एक अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलपोत भी चलाया और तूफानी बारिश के दौरान जापान के फूजियामा पर्वत पर चढ़ने में सफलता भी हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 00:13

comments powered by Disqus