Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 00:00

बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में आए 7.0 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई और 5,700 से अधिक लोग घायल हो गए। इस भूकंप संवदेनशील क्षेत्र में 10,000 से अधिक मकान ढह गए, जहां 2008 में भी विनाशकारी भूकंप आया था।
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में यान शहर की लुशान काउंटी में आज सुबह स्थानीय समयानुसार आठ बजकर दो मिनट पर भूकंप आया।
भूकंप का केन्द्र 30.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 103 डिग्री पूर्वी देशांतर में 13 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। चीन के सामाजिक एवं प्रशासनिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक यान शहर के लुशान काउंटी में भूकंप में मृतकों की संख्या 157 पहुंच गई है।
इस बीच, चीन के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय ने कहा है कि सिचुआन आधारित परमाणु उर्जा प्रतिष्ठान सुरक्षित है और भूकंप के बाद इससे किसी तरह का विकिरण नहीं हुआ है। हालांकि उसने प्रतिष्ठान के ब्योरा मुहैया नहीं किए। मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय पेयजल अभी तक संदूषित नहीं हुआ है और लुशान काउंटी में कोई रसायनिक संयंत्र या पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला कोई संयंत्र नहीं था।
पिछले पांच साल में सिचुआन में दूसरी बार भूकंप आया है। सिचुआन में वर्ष 2008 में आए 8 तीव्रता के भूकंप में 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी। यह प्रांत किंघाई..तिब्बत पठार पर तिब्बत के करीब स्थित है जो भूकंप संभावित क्षेत्र है।
सीसीटीवी पर प्रसारित दृश्यों में दिखाया गया है कि इमारतों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। सिचुआन की राजधानी चेंगदू के लोगों ने भी भूकंप का झटका महसूस किया जो यान से करीब 140 किलोमीटर दूर है। चेंगदू हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है और इस वजह से इसे बंद कर दिया गया है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचावकर्मियों से हर संभव कोशिश करने को कहा है। बचावकर्मियों को प्रभावित लोगों को दूसरी जगह ले जाने में स्थानीय सरकार की मदद करने को कहा गया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार चेंगदू के एक निवासी ने बताया कि वह एक इमारत की 13वीं मंजिल पर था। उसने देखा कि इमारत करीब 20 सेकंड तक हिलती रही और पास की इमारतों की टाइलें उखड़कर गिर पड़ीं। सिचुआन प्रांत की लेशान काउंटी और पास के चोंगपिंग क्षेत्र के लोगों ने भी भूकंप महसूस किया। इसके अलावा गुइझू, गानसू, शांक्सी और युन्नान प्रांतों में भी भूकंप महसूस किया गया।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के लिए 2000 से अधिक सैनिक भेजे गए हैं। ये सैनिक चेंगडू मिलिटरी एरिया कमांड (एमएसी) के हैं। भूकंप के बाद क्षेत्र में 4.0 तीव्रता से ऊपर के कई अन्य झटके भी महसूस किए गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 17:49