चीन में अमेरिकी राजदूत का तिब्बत दौरा

चीन में अमेरिकी राजदूत का तिब्बत दौरा

वाशिंगटन : चीन में अमेरिका के राजदूत गैरी लोके ने अशांत तिब्बत क्षेत्र का दौरा किया है जहां चीनी शासन के खिलाफ आत्मदाह की कई घटनाएं हुई हैं। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने यहां दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोके सितंबर में अबा तिब्बतन स्वायत्त इलाके में गए थे। यह उनकी सीमावर्ती क्षेत्र की यात्रा थी । वह चोंगकिंग और सिचुआन प्रांत की यात्रा के दौरान वहां गए थे।

नुलैंड ने कहा, जब वह अबा में थे तब वह जातीय तिब्बतियों समेत स्थानीय लोगों से मिले। वह यह जानने के लिए गांव एवं बौद्धमठ भी गए कि तिब्बती लोग कैसे रहते हैं और काम करते हैं। उन्होंने आत्मदाह की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका को तिब्बत में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर गहरी चिंता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 08:58

comments powered by Disqus