चीन में एक और तिब्बती ने किया आत्मदाह

चीन में एक और तिब्बती ने किया आत्मदाह

बीजिंग : उत्तर पश्चिम चीन में एक तिब्बती किसान ने एक बाजार के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया। लाबरांग बौद्धमठ के पास पिछले दो दिन में आत्मदाह की यह दूसरी घटना है।

चीन में गांसू प्रांत की शियाही काउंटी में यह मठ तिब्बत के बाहर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। वाशिंगटन स्थित मानवाधिकार संगठन इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत ने एक ईमेल में जानकारी दी कि 50 साल से अधिक उम्र के किसान दोरजी रिंचेन ने कल शियाही की मुख्य सड़क पर खुद को आग के हवाले कर दिया और बाद में उसकी मौत हो गई।
इससे पहले सोमवार को एक तिब्बती चरवाहे ने मठ के पास आत्मदाह कर लिया था। चीन की सरकार के सख्त रवैये के खिलाफ वहां तिब्बती बहुल इलाकों में मार्च 2011 से अनेक तिब्बती खुद को आग के हवाले कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:46

comments powered by Disqus