Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 13:21
वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन में जो राजनीतिक सुधार हुए हैं वह उसकी अर्थव्यवस्था के अनुसार नहीं हैं। इस अधिकारी ने तिब्बत में आत्मदाह की घटनाओं और देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन के बढ़ते मामलों पर चिंता भी जाहिर की।
लोकतंत्र, मानवाधिकार और श्रम मामलों के सहायक विदेश मंत्री माइकल पोजनर ने कहा कि चीन में आर्थिक वृद्धि के ‘सबसे अलग’ रिकॉर्ड ने उसके कई नागरिकों की गरीबी से उबरने में मदद की है। लेकिन उसके राजनीतिक सुधार उसकी आर्थिक स्थिति के अनुरूप नहीं हुए।
पोजनर ने यहां संपन्न 17वीं अमेरिका चीन मानवाधिकार वार्ता के बाद कहा, ‘दूसरी जगहों के लोगों की तरह ही चीनी नागरिक भी सम्मानजनक व्यवहार चाहते हैं। वह आर्थिक अवसर और रोजगार चाहते हैं और साथ ही अपनी जायज पीड़ा जाहिर करने के लिए एक कानूनी तरीका चाहते हैं। उनकी इच्छा है कि वह अपने समाज के राजनीतिक विकास में सार्थक भूमिका निभाएं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 13:21