Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 14:51
बीजिंग: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य जियांग जीमिन को कार्यालय से बर्खास्त कर दिया गया। पार्टी ने कहा कि उन पर अनुशासन के उल्लंघन का गंभीर आरोप है। जियांग जीमिन, राज्य परिषद के पर्यवेक्षण और प्रशासन आयोग के प्रमुख और कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के उपसचिव हैं। पार्टी के केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण और पर्यवेक्षण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि जियांग पर लगे अनुशासनहीनता के आरोप की जांच की जा रही है।
राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख रहने के अलावा च्यो चीन के लाभप्रद तेल अन्वेषण उद्योग से भी काफी समय तक जुड़े हुए थे। रिश्वतखोरी, गबन और शक्ति के दुरपयोग के मामले में अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे बो को भी च्यो का करीबी सहयोगी माना जाता है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर में कहा गया है कि हू के वरिष्ठ सहयोगी लिंग जिहुआ के बेटे की पिछले वर्ष सड़क हादसे में हुई मौत के मामले से जुड़ी जांच रिपोर्ट में भी च्यांग का नाम सामने आया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजिंग में पिछले वर्ष मार्च महीने में हुई एक सड़क दुर्घटना में काली फरारी कार चला रहे लियांग के बेटे की मौत हो गई थी। वह घटना स्थल पर अधनग्न अवस्था में मृत पाया गया था। कार में उसके साथ मौजूद दो युवतियां भी गंभीर रूप से घायल हुईं थी।
इसमें कहा गया है कि पार्टी के शीर्ष अनुशासनात्मक निगरानीकर्ता ने इस हादसे में घायल हुई दो महिलाओं के परिवार को सीएनपीसी कोष से कई करोड़ युआन देने के मामले में सीएनपीसी के तत्कालीन अध्यक्ष च्यांग से पूछताछ की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 14:51