Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 18:13

बीजिंग : मध्य चीन स्थित एक कोयला खदान में एक गैस विस्फोट में 18 श्रमिकों की मौत हो गई। ऐसे ही एक विस्फोट में दो दिन पहले 29 श्रमिकों की मौत हो गई थी।
स्थानीय बचावकर्ताओं के अनुसार, छह दिन पहले मध्य चीन के हेनान प्रांत में इस कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट के बाद सभी 18 खनिक दब गए थे।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खनिक प्रबंधकों ने गैस विस्फोट के जोखिम को दूर करने के लिए एहतियाती उपाय नहीं किए थे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 23:43