Last Updated: Friday, July 20, 2012, 16:08

बीजिंग : चीन के क्वांगचों प्रांत में आए भीषण चक्रवात से पिछले 10 दिनों में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी `सिन्हुआ` ने क्वांगचो के सिविल अफेयर्स ब्यूरो के हवाले से कहा है, मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मिट्टी धंसने लगी है।
ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मूसलाधार बारिश से 69 प्रांत, शहर और जिलों के लगभग के 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसकी वजह से 89,600 हेक्टेयर फसल नुकसा हुए हैं तथा 1,172 मकान गिर गए हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 16:08