Last Updated: Friday, August 3, 2012, 22:08
बीजिंग: डॉक्टर द्वारा मृत घोषित की गई 85 वर्षीय चीनी महिला फॉरेंसिक जांच के दौरान उठ बैठी । डॉक्टर को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है ।
महिला का प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर को गलती से उसे मृत घोषित करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। महिला ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए अपनी कलाई काट ली थी । वह फॉरेंसिक जांच के दौरान उठ बैठी ।
महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के करीब 30 मिनट बाद फॉरेंसिक डॉक्टर उसके शरीर की तस्वीरें ले रहे थे । उसी दौरान उसने धीरे-धीरे आंखें खोलीं और अपने हाथ हिलाए ।
‘शंघाई डेली’ की खबर के अनुसार, इस घटना से सकते में आए महिला के रिश्तेदारों ने तुरंत डॉक्टरों को बुलाया और उसे तुरंत अस्पताल ले गए । महिला की हालत अब स्थिर है । पुदोंग मेडिकल इमरजेंसी सेन्टर के अधिकारियों ने कल परिवार से माफी मांगते हुए कहा कि यह घटना प्राथमिक चिकित्सक की गलती के कारण हुई है । केन्द्र के उप-निदेशक तांग झिहोंग ने कहा कि डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है । (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 22:08