Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 12:43
बीजिंग: चीन के नए नेता शी जिनपिंग ने गुरुवार को सुधार प्रक्रिया आगे बढ़ाने तथा अर्थव्यवस्था को उदार बनाने का वादा किया। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की 18वीं केंद्रीय समिति का महासचिव चुने जाने के बाद गुरुवार को ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में संवाददाताओं से शी ने कहा कि हम सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा बाजार खोलने के लिए पूरी पार्टी तथा चीन के सभी समुदाय के लोगों प्रेरित करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शी ने कहा कि हमने पार्टी की ओर से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ली है। हमारी पार्टी लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और हमें इस पर गर्व है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 12:43