Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 16:41
बीजिंग : चीन के दक्षिणी प्रांतों में समुद्र तट के पास आते तेज तूफान तालिम को लेकर चीन के मौसम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है।
राष्ट्रीय मौसम केंद्र (एनएमसी) के अनुसार इस साल आए पांचवें तेज तूफान तालिम के 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व में पहुंचने की संभावना है। आज देर शाम फुजियान प्रांत में तूफान का प्रकोप तेज होने की संभावना है। केंद्र ने कहा कि इस तूफान के चलते ग्वांगडांग, फुजियान, झेजियांग और हैनान प्रांतों के साथ ही ग्वांक्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में जोरदार हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना है।
केंद्र के अनुसार, झेजियांग के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों, फुजियान के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों और ताइवान के पश्चिमी भागों में 50 मिलीमीटर से 130 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। एनएमसी ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तूफान पर निगरानी रखी जाए और संभावित परिणामों के लिए कमर कस ली जाए।
सरकार समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीन के नेशनल कमीशन फॉर डिसास्टर रिडक्शन और नागरिक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार दोपहर बाद एक राष्ट्रीय आपदा चेतावनी जारी कर स्थानीय सरकारों को तैयारी करने की सलाह दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 16:41